बलौदाबाजार: तुरतुरिया धाम में आने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है. ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर प्रमुखता के साथ प्रसारित किया. खबर प्रसारित किए जाने के बाद मोबाइल कंपनी ने अपने नेटवर्क क्षेत्र में सुधार किया. वर्तमान में तुरतुरिया धाम आने वाले लोगों को फुल मोबाइल नेटवर्क मिल रहा है. मेले में आने वाले लोगों की शिकायत थी कि कम नेटवर्क होने के चलते उनकी बात अपने घरवालों से नहीं हो पा रही है.
अब मिल रहा फुल नेटवर्क: तीन दिवसीय पौष पूर्णिमा मेले का आयोजन तुरतुरिया धाम में किया जाता है. पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भक्त तुरतुरिया धाम आते हैं. फोन का नेटवर्क नहीं होने के चलते लोगों ने इसकी शिकायत की थी. मेले में आने वाले भक्तों का कहना था कि उनके परिजन जब फोन करते हैं फोन आउट ऑफ नेटवर्क मिलता है. कई बार तो फोन कनेक्ट होने के बाद भी दोनों ओर से कोई आवाज नहीं आती थी. नेटवर्क ठीक किए जाने के बाद अब लोग काफी खुश हैं.