गिरिडीह : शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन सतर्क दिखने लगा है. नशे से संबंधित सामग्रियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. एफएसटी टीम ने शुक्रवार की रात बगोदर में दो अलग-अलग दुकानों में छापेमारी की. जिसमें आधा किलो गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजा छोटे-छोटे प्लास्टिक बंडल में पैक है, बाजार में छोटे बंडल की कीमत 20 रुपये और बड़े बंडल की कीमत 40 रुपये है. शनिवार को प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई की जानकारी दी गई.
दोनों दुकान संचालक गिरफ्तार
मामले में दोनों दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत कार्रवाई की गई है. एफएसटी टीम में कोनार नहर बगोदर डिवीजन के बीडीओ अजय कुमार वर्मा और जेई जनक सिंह यादव शामिल थे. एफएसटी टीम ने बरामद गांजा और दोनों गिरफ्तार लोगों को मौके पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों को शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.
जेनरल स्टोर और गुमटी में बेचा जा रहा था गांजा