सहरसा: बिहार केसहरसा से खौफनाक वारदात सामने आयी है. जहां फल बेज रहे दुकानदार को एक ऑटो चालक ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने फल विक्रेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सदर थाना क्षेत्र की है. सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल से एक ऑटो को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सहरसा में फल विक्रेता को मारी गोली: जानकारी के अनुसार घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूटी कॉलोनी चौक के पास की है. यहां दुकानदार फल बेच रहा था. तभी ऑटो वाले ने दुकानदार को फल का ठेला हटाने कहा. इसी को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों ने मारपीट को शांत कर हटा दिया. कुछ देर बाद पुनः दस से पंद्रह युवक हथियार से लैस होकर आये और घेरकर मारपीट करने लगे और गोली चला दी. गोली दोनों पैर को छूते हुए निकल गई.
ऑटो लगाने को लेकर हुआ विवाद:जख्मी मो एजाज ने बताया कि उसका भाई मो आजाद चौक पर कई सालों से फल का ठेला लगाते हैं. मंगलवार को भी अन्य दिनों की तरह फल का ठेला लगाया था. कुछ देर बाद एक ऑटो वाला आया और उसे ठेला हटाने को कहा. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी दौरान जानकारी मिली कि भाई से झगड़ा हुआ है. वह भी वहां पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग लाठी डंडे से मेरे भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं.