छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर से रविवार को रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन, 1300 से अधिक भक्त करेंगे रामलला के दर्शन - रामलला के दर्शन

Bilaspur Aastha special train: बिलासपुर से रविवार को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. 1300 से अधिक रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की ओर कूच करेंगे.

Aastha special train
बिलासपुर से रविवार को रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:45 PM IST

बिलासपुर:अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद हर कोई भगवान रामजी का दर्शन करना चाहता है. छत्तीसगढ़ से भी आस्था स्पेशल ट्रेन से कई यात्रियों का जत्था रामजी के दर्शन के लिए जा चुका है. अब बिलासपुर से रविवार को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इसमें पेंड्रा और बिलासपुर के रामभक्त अयोध्या की ओर कूच करेंगे. 1300 से अधिक भक्त रविवार को भगवान राम के दर्शन के लिए बिलासपुर से रवाना होंगे.

रविवार दोपहर रवाना होगी ट्रेन: दरअसल, 22 जनवरी के बाद से लगातार राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन बुक कर दर्शनार्थियों को रामलाल के दर्शन करा रहे हैं. बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं 5 से रविवार को रामभक्तों को लेकर रवाना होगी. रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा के लिए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी कड़ी में 18 फरवरी 2024 को बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रविवार को दोपहर 3 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी.

जानिए क्या-क्या होगा खास:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू किया, जिसका पहला परिचालन दुर्ग से किया गया. इसके बाद रायपुर और अब बिलासपुर से हो रहा है. रविवार को अयोध्या जाने वाली इस गाड़ी में बिलासपुर स्टेशन से 1241 और पेण्ड्रा रोड स्टेशन से 103 दर्शनार्थी सवार होंगे. दोनों स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी ने विशेष व्यवस्था कर सभी दर्शनार्थियों को टिकट देने का इंतजाम किया है. इस बीच रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट पाने के लिए आधार कार्ड अपने साथ रखें. अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं. टिकट मिलने के बाद सुरक्षित सभी को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा और गाड़ी में उनके टिकट आरक्षण के अनुसार सम्बंधित कोच तक पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश भर से राम भक्त रामजी के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.

अयोध्या राम लला दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, दुर्ग जंक्शन में जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
राम लला के दर्शन पाकर वापस लौटा पहला जत्था, धमतरी में श्रद्धालुओं का हुआ भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details