बिलासपुर:अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद हर कोई भगवान रामजी का दर्शन करना चाहता है. छत्तीसगढ़ से भी आस्था स्पेशल ट्रेन से कई यात्रियों का जत्था रामजी के दर्शन के लिए जा चुका है. अब बिलासपुर से रविवार को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. इसमें पेंड्रा और बिलासपुर के रामभक्त अयोध्या की ओर कूच करेंगे. 1300 से अधिक भक्त रविवार को भगवान राम के दर्शन के लिए बिलासपुर से रवाना होंगे.
रविवार दोपहर रवाना होगी ट्रेन: दरअसल, 22 जनवरी के बाद से लगातार राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन बुक कर दर्शनार्थियों को रामलाल के दर्शन करा रहे हैं. बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं 5 से रविवार को रामभक्तों को लेकर रवाना होगी. रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा के लिए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी कड़ी में 18 फरवरी 2024 को बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रविवार को दोपहर 3 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी.