रामानुजगंज एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड डे मील के आचार में मिला मेंढक ! - Eklavya Residential School
Frog Found In Pickle Box बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बच्चों को खिलाए जा रहे मिक्स अचार में मरा हुआ मेंढ़क निकला है. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट वाले बेसन से पकौड़े बनाकर बच्चों को परोसा जा रहा है. Ramanujganj Eklavya Residential School
बलरामपुर:रामानुजगंज के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां बच्चों को बाटे जाने वाले भोजन के दौरान अचार के डिब्बे से मरा हुआ मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद एकलव्य विद्यालय प्रबंधन पर कई सवाल भी उठ रहे हैं.
बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़: रामानुजगंज में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में तब हंगामा मच गया, जब भोजन के समय मिक्स अचार के डिब्बे में से अचार की जगह मरा हुआ मेंढक निकला. इसके साथ ही एक्सपायर हो चुके बेसन से बच्चों के लिए पकौड़े बनाकर उन्हें खिलाने की बात भी सामने आई है. हालांकि, यह मामला कितने दिन पहले का है, इसकी जांच कराने और कार्रवाई की बात अधिकारी कह रहे हैं.
"जांच के बाद होगी कार्रवाई":एकलव्य विद्यालय की घटना सामने आने के बाद रामानुजगंज एसडीएम देवेन्द्र प्रधान ने कहा, "इस मामले की जांच कराई जाएगी. यह मामला कब का है, इसका पता अभी लगाया जा रहा है. जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा."
"एक वाट्सएप वीडियो के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है. इसमें जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा." - देवेन्द्र प्रधान, SDM, रामानुजगंज
भोजन को लेकर बच्चों ने भी उठाई थी आवाज:एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भोजन को लेकर बच्चे पहले भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन भोजन को लेकर मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. इसी वजह से आवासीय विद्यालय में लापरवाही और देख रेख के अभाव की वजह से दोबारा ऐसी घटना सामने आई है.