मेरठ: यूपी के मेरठ में युवक की दोस्तों ने ही गला रेत कर हत्या कर दी है. युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है. युवक का शव बंद बारात घर की दूसरी मंजिल पर खून में लथपथ मिला. सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ीगेट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं हत्या में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
महज 5 हजार के लिए दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - FRIENDS MURDERED FRIEND
लेनदेन के विवाद में दो दोस्तों ने युवक की गला रेत की कर दी हत्या
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 26, 2025, 10:45 PM IST
बताया जा रहा है कि जिले के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्याम नगर हरि मस्जिद निवासी नोमान की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नोमान की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. नोमान की दर्दनाक हत्या के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि नोमान का अपने दोस्तों से 5 हजार रुपयों को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते युवक की हत्या कर दी गई है.
यह भी पढ़ें :बस्ती में वकील की निर्मम हत्या; पहले मारपीट की फिर गाड़ी चढ़ा दी, बहन का केस लड़ने से नाराज थे रिश्तेदार