पटना: दुर्गा पूजा के मौके पर कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है, लेकिन यही कपड़ा किसी की मौतका कारण बन सकता है. मामला पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली बाजार का है. बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब, कपड़ा खरीदने के दौरान फायरिंग की गई.
पटना में दोस्त की गोली मारकर हत्या:दरअसल दो-तीन दोस्त कपड़ा दुकान में गये थे. कपड़ा खरीदने के दौरान उनके बीच क्या बात हुई कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोलीमार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना को देख पूरे इलाके में हड़कंम मच गया है.
कपड़ा खरीदने के दौरान फायरिंग:वहीं दुकानदार ने दहशत में आकर जख्मी युवक को दुकान से बाहर सड़क पर रख दिया. साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मालसलामी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
दुकानदार ने शव सड़क पर रखा: फिलहाल दोस्तों के बीच हुई कहासुनी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है. वहीं जांच के दौरान थानाप्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि युवक की पहचान बेनीपुरी स्थित मधुबनी निवासी 22 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.