उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

Bijnor Triple Murder Case : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में शनिवार को तीन लोगों की हुई थी हत्या.

बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 7:50 PM IST

बिजनौर :शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में बीती शनिवार की रात को हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि याकूब के दोस्त ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है.

डांस के दौरान दोस्त को बताई थी चोरी की घटना :एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने कहा कि याकूब के दोस्त नाजिम ने ही सोना चुराने के लालच में पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता लगा कि याकूब एक पार्टी में डांस कर रहा था. इसके साथ एक नाजिम नाम का लड़का भी था. नाजिम को जब लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम दोनों साथ में फंक्शन में डांस कर रहे थे. इस दौरान याकूब ने उसे बताया था कि उसने कहीं से चोरी की है, वह सामान उसके पास है. इसके बाद दोनों बाहर निकले और खूब नशा किया. उसके बाद करीब रात 1:30 बजे के आसपास यह घर पर आए और दोनों साथ में रहे, फिर इन लोगों ने बिरयानी वगैरह खाई. अंदर कमरे में याकूब को लिटाते समय नाजिम की शर्ट का बटन टूट गया.

ज्वेलरी ढूंढते के दौरान की तीनों की हत्या :उन्होंने कहा कि पूछताछ में नाजिम ने बताया कि उसके बाद याकूब के कमरे का दरवाजा नाजिम ने बंदकर दिया. इसको तलाश थी कि जो ज्वेलरी वगैरा याकूब ने बताई थी, वह घर में हो सकती है. नाजिम ने इस दौरान सबसे पहले याकूब की मां को मारा, उसके बाद उसने मंसूर की हत्या की, फिर इसने कमरे की तलाशी ली. जब इसको कुछ नहीं मिला, फिर नाजिम याकूब के कमरे में गया. उसके बाद उसने याकूब को भी चाकू से मारा और बाद में ईंट से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

जब उसकी तलाशी में कुछ नहीं मिला तो याकूब की डेड बॉडी पर कपड़े डालकर वहां से कूदकर निकल गया. उसके बाद यह घर पहुंचा. इस दौरान उसने खून के निशान को धोने के लिए कपड़े निकाले. इस दौरान उसकी बहन ने यह देख लिया कि उसके कपड़ों में खून लगा है. बहन ने इस बात का जिक्र भाभी से किया और भाभी ने इस बात को मां को बताया. इसके बाद हमें जब शर्ट बरामद हुई तो उसमें ब्लड स्पॉट थे. याकूब के कमरे में जो बटन टूट गई थी वह बटन भी बरामद हुई है. पकड़े जाने के डर से नाजिम ने अपने मोबाइल का सिम निकालकर अलग कर दिया था. नाजिम ने हत्या की बात कबूल की है.

यह था मामला :शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में बीती शनिवार की रात बुजुर्ग दम्पति मंसूर (60), उबेदा (57) व उसके जवान बेटे याक़ूब (24) की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. चाकू से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ हमले किए गए थे. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. रविवार की सुबह देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो एक रिश्तेदार ने घर पहुंचकर जानकारी करनी चाही तो कमरों में खून से सनी लाशें देख उनकी चीख निकल गई थी.


यह भी पढ़ें : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर; चाकू और पेंचकस से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details