सागर :बुंंदेलखड मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत कहते हैं, '' हमारे शरीर के स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए ब्लड प्रेशर मेंटेन रहना काफी जरूरी है. ब्राजील के सेंट जुआन शहर में की गई रिसर्च में सामने आया है कि ब्लड प्रेशर और माउथवॉश का गाजर, हरी सब्जियां और बीटरूट से आपसी संबंध है. सेंटजुआन में हैवी और ब्लड प्रेशर के मरीजों पर अध्ययन किया गया तो देखा गया कि जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या थी उनमें एक आदत कॉमन पाई गई. ऐसे लोग माउथवॉश का बार-बार प्रयोग करते हैं. इस वजह से उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है, बजाय उनके जो माउथवॉश का कम प्रयोग करते हैं.
बार-बार माउथवॉश करना खतरनाक
डॉ. सुमित रावत के मुताबिक रिसर्च में ये भी कहा गया कई लोग दिन में एक बार माउथवॉश का प्रयोग करते हैं. लेकिन कई लोग 5 से 6 बार दिन भर में माउथवॉश का प्रयोग करते हैं. इन लोगों का ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में बड़ी दिक्कत आती है. ब्राजील के सेंटजुआन शहर में हुई इस रिसर्च से साफ है कि अगर आप अपने दिल को एक्टिव रखना चाहते हैं तो माउथ वॉश करने की आदत को कंट्रोल करें या फिर हमेशा के लिए छोड़ दें.