नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान होने हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट डालकर कहा है कि वह अमेरिका में 12 महीनों के भीतर बिजली दरों को आधा करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि मुफ्त की रेवड़ी अब अमेरिका तक पहुंच गई है.
राजधानी दिल्ली में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में 200 यूनिट तक लोगों को फ्री बिजली दी जा रही है. महिलाओं के लिए बस में सफर निशुल्क है. बुजुर्गों को फ्री में तीर्थयात्रा की सुविधा दी जा रही है, लोगों को पानी भी फ्री में दिया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को अन्य कई सुविधाएं फ्री में दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का AAP को नसीहत, किसी भी चुनाव को हल्के में ना लें, लक्ष्य दिल्ली का चुनाव जीतना है