भिलाई :22 जनवरी को धार्मिक तीर्थ स्थल अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा.इस ऐतिहासिक दिन को अपने ढंग से यादगार बनाने के लिए पूरे देश प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं. सभी गली मोहल्ले राम भक्त के उत्साह में डूबे हुए हैं.बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग इस दिन के हर एक पल को यादगार बनाने में हर संभव प्रयासों में लगे हैं.वहीं दुर्ग जिले का अस्पताल भी इस ऐतिहासिक दिन एक नेक काम करने जा रहा है.
22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक :दुर्ग जिले के एसआर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर चीखली में 22 जनवरी का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. क्योंकि इस दिन होने वाली बच्चों की डिलीवरी और मोतियाबिंद का ऑपरेशन को निःशुल्क कर दिया गया है. अस्पताल के डॉक्टर एसपी केसरवानी के मुताबिक 22 जनवरी 2024 देश के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए भी यादगार दिन रहेगा.