दुमकाः जिले के बासुकीनाथ धाम रेलवे स्टेशन के समीप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में सात दिवसीय निशुल्क हृदय जांच शिविर सह योगासन कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा लोगों को हृदय रोग से बचने के लिए विभिन्न योग आसन बताए गए और फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका के कार्डियोलॉजिस्ट के द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया.शिविर के उद्घाटन के साथ ही स्वास्थ्य जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई.
मानव सेवा ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यः आयोजक मंडल
आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि मानव सेवा ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है और योगासन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके बताए जा रहे हैं. साथ ही हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
निरोग रहने के लिए योग और व्यायाम करना आवश्यकः डॉक्टर पीयूष रंजन
इस मौके पर डॉक्टर पीयूष रंजन ने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन का कुछ महत्वपूर्ण समय अपने शरीर को स्वच्छ और निरोग रखने के लिए निकालना चाहिए. इसके लिए योग और व्यायाम करना आवश्यक है. समय-समय पर हृदय की जांच भी करानी चाहिए, ताकि अपने शरीर के बारे में जान सकें कि हम कितने स्वस्थ हैं.