हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नायब सैनी का एक और वादा पूरा, पंचकूला के सिविल अस्पताल में शुरू हुई मुफ्त डायलिसिस सेवा

पंचकूला के सिविल अस्पताल में आज से मुफ्त डायलिसिस सेवा शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी अस्पताल में लगा दी गई है.

FREE DIALYSIS SERVICE IN PANCHKULA
पंचकूला सिविल अस्पताल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 19, 2024, 9:24 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सरकार के आदेशों पर प्रदेश के लोगों को अब मुफ्त डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जाने लगी हैं. पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले के नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में पीपीपी मोड में डायलिसिस सेवाएं पहले ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं. लेकिन अब यह सेवाएं हरियाणा के सभी जरूरतमंद रोगियों को बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएंगी.

अस्पताल में चस्पा की गई मुफ्त इलाज की जानकारी

सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, पंचकूला में सरकारी निर्देशों का अनुपालन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि निःशुल्क सेवाओं की जानकारी भी अस्पताल में प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है. लोगों के लिए यह बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. अब नागरिक इस सेवा का मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे.

मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना का लाभ

हरियाणा की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों में जीत और मुख्यमंत्री द्वारा शपथग्रहण के बाद 18 अक्टूबर 2024 को निशुल्क डायलिसिस संबंधी निर्देश जारी किए थे. इस पर आने वाले खर्च को मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत राज्य बजट के तहत दर्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री की घोषणा से हजारों मरीजों को लाभ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ग्रहण के बाद राज्य में मरीजों को निशुल्क डायलिसिस सुविधा देने की घोषणा की थी. नतीजतन अब निशुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ प्रदेश के हजारों मरीज उठा सकेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 20 हजार मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- पंजाब की स्कूल बस पंचकूला की खाई में गिरी, तूफानी स्पीड के चलते हादसा, मच गई चीख-पुकार

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण में पंचकूला पहुंची जींद की 139 बसें, दिनभर परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस पुल पर मौत का साया, इस समय भूलकर ना गुजरें, प्रशासन ने लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details