पंचकूला: हरियाणा सरकार के आदेशों पर प्रदेश के लोगों को अब मुफ्त डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जाने लगी हैं. पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले के नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में पीपीपी मोड में डायलिसिस सेवाएं पहले ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं. लेकिन अब यह सेवाएं हरियाणा के सभी जरूरतमंद रोगियों को बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएंगी.
अस्पताल में चस्पा की गई मुफ्त इलाज की जानकारी
सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, पंचकूला में सरकारी निर्देशों का अनुपालन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि निःशुल्क सेवाओं की जानकारी भी अस्पताल में प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है. लोगों के लिए यह बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. अब नागरिक इस सेवा का मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे.
मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना का लाभ
हरियाणा की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों में जीत और मुख्यमंत्री द्वारा शपथग्रहण के बाद 18 अक्टूबर 2024 को निशुल्क डायलिसिस संबंधी निर्देश जारी किए थे. इस पर आने वाले खर्च को मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत राज्य बजट के तहत दर्ज किया जाएगा.