अल्मोड़ा:नौकरी लगाने के नाम पर देघाट निवासी एक महिला के साथ करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली गई. पीड़ता ने जिसकी शिकायत देघाट थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी करने वाले दो ठगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी दंपति को नोटिस तामील कराया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी:पपडिया देघाट निवासी इन्दू ने देघाट थाने में 13 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्कूल मसूरी में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 1 लाख 48 हजार 930 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की थी. जिस पर थाना देघाट में पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसएसपी देवेंन्द्र पींचा के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई.