उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी दंपति पर की कार्रवाई - Job Fraud in Almora - JOB FRAUD IN ALMORA

Almora Job Fraud उत्तराखंड में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं अल्मोड़ा में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति पर कार्रवाई की है.

Almora Job Fraud
पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी दंपति पर की कार्रवाई (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 2:09 PM IST

अल्मोड़ा:नौकरी लगाने के नाम पर देघाट निवासी एक महिला के साथ करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली गई. पीड़ता ने जिसकी शिकायत देघाट थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी करने वाले दो ठगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी दंपति को नोटिस तामील कराया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी:पपडिया देघाट निवासी इन्दू ने देघाट थाने में 13 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्कूल मसूरी में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 1 लाख 48 हजार 930 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की थी. जिस पर थाना देघाट में पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसएसपी देवेंन्द्र पींचा के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई.

दंपति को पुलिस ने तामील कराया नोटिस:पुलिस ने पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद अभियुक्त विक्रम पुत्र भगत सिंह व गीता देवी पत्नी विक्रम सिंह निवासी रेलवे रोड घनश्यामगंज खल मंडी निकट सत्यवती धर्मशाला कोतवाली बड़ौत, जनपद बागपत, हाल निवासी डबास रोड अर्थला थाना साहिबाद जिला गाजियाबाद को अभियोजन की कार्रवाई के समय न्यायालय मे उपस्थित रहने का नोटिस तामील कराया गया. थानाध्यक्ष दिनेश महंत ने कहा कि ठगी करने वाले बागपत के रहने वाले एक दंपत्ति हैं. दोनों को नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने पर SDM समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details