कुल्लू: उपमंडल निरमंड में आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी देने के नाम पर 5 युवकों से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया "कुल्लू जिले में निरमंड के पांच युवकों को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) में आउटसोर्स पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था. इसकी शिकायत निरमंड निवासी करण कुमार ने सूरज नाम के शख्स के खिलाफ दर्ज करवाई."
शिकायतकर्ता ने कहा "14 जून को सूरज ने उन्हें बताया कि पहले एचपीएमसी में आउटसोर्स पर नौकरी मिलेगी. इसके लिए कंप्यूटर का डिप्लोमा करना होगा जिसके लिए 28 हजार रुपये की मांग की गई."
वहीं, अन्य चार पीड़ितों से भी पैसों की मांग की गई. इसके अलावा आरोपी ने हस्ताक्षर करवाने के नाम पर पैसे मांगे तो कभी किसी और बहाने से पैसे मांगे गए. इस तरह से पांचों युवकों से शातिर ने करीब 5.51 लाख रुपये की ठगी कर ली.
ठगी के बाद युवकों का आरोपी सूरज से संपर्क नहीं हुआ. शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि इन दिनों ठगी के मामले आम हो गए हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ऐसे लुभावने ऑफरों से बचना चाहिए जिससे वह अपनी खून-पसीने से कमाई हुई पूंजी को सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:इनकम टैक्स भरने के बाद क्या आपने किया ये काम, नहीं किया तो अटक जाएगा आपका रिफंड