जींद:हरियाणा के जींद में विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. खबर है कि गांव हथवाला के तीन युवकों को ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा लगवाने का झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया. जुलाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग तीन केस दर्ज किए हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी: गांव हथवाला निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था. जिसके चलते उसका संपर्क गांव कोट (भिवानी) निवासी विजय से हुआ था. जिसने पहले मलेशिया तथा फिर ऑस्ट्रेलिया भेजने के बारे में कहा. जिसकी एवज में आरोपी ने उससे 4 लाख 39 हजार 500 रुपये ले लिए. जिसके बाद उसे थाईलैंड तथा बाद में मलेशिया भेजा गया. वहां पर उससे काम भी करवाया गया. लेकिन मेहनताना नहीं दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की जगह मलेशिया भेजा: इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित का पासपोर्ट भी अपने पास ही रख लिया. किसी तरह वह वहां से निकलने में कामयाब हो गया. जब उसने वापर लौट कर विजय से रुपये वापस मांगे तो उसने राशि लौटाने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने हथवाला निवासी राकेश से ऑस्ट्रेलिया के नाम पर 4 लाख 7700 रुपये हड़प लिए और मलेशिया छोड़ दिया.