आप भी करते हैं शेयर ट्रेडिंग का काम तो रहिए सावधान, एमपी और यूपी के हाईटेक ठगों ने लगाया करोड़ों का चूना - cyber fraud in Durg
दुर्ग में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने एक शख्स से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी एमपी से की. फिलहाल मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. ये सभी अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं.
दुर्ग:जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस और साइबर टीम ने आरोपियों को एमपी से गिरफ्तार किया है. ये सभी ठग अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस की मानें तो बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी भोले-भाले लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफे का लालच देकर अपने झांसे में लेते थे. फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के पद्यमनाभपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई. इस बारे में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रार्थी से करोड़ों की ठगी की गई है. प्रार्थी के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस टीम ने प्रार्थी के मोबाइल पर आने वाले नम्बरों और ट्रेडिंग काम को संचालित करने के लिए पैसों के लेने-देन में उपयोग मे लिए गए अकाउंट का पता लगाया. मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल निकाले. इसके बाद ठगी में उपयोग किए विभिन्न बैंकों के खातों का स्टेटमेंट निकलवाया. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया.
झांसी में पुलिस टीम ने दी दबिश:जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों का लोकेशन यूपी के झांसी शहर और एमपी के भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, राजनगर है. ये आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. इसके बाद टीम को भोपाल रवाना किया गया. लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम झांसी पहुंची. यहां पतासाजी शुरू की गई. झांसी स्थित सर्व नगर के चावड़ा बिल्डर्स के अपार्टमेन्ट में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की जानकारी मिली. इसके बाद सभी फोन नम्बरों का लोकेशन भी उसी स्थान पर पाए जाने की जानकारी टीम ने दी. इसके बाद टीम ने अपार्टमेन्ट में दबिश दी.
प्रार्थी की शिकायत पर जांच शुरू की गई. आरोपियों ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया था. फोन नंबर के आधार पर जांच तेज की गई. ठगों का लोकेशन यूपी और एमपी के कुछ जिलों में शो कर रहा था. लगातार ये ठग अपना ठिकाना बदल रहे थे. हालांकि झांसी में बार-बार इनका लोकेशन शो कर रहा था. पुलिस ने लोकेशन पर दबिश दी. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. -जितेंद्र शुक्ला,एसपी, दुर्ग
सभी आरोपी गिरफ्तार:चावड़ा बिल्डर्स के अपार्टमेन्ट में आकाश चौहान, अमित गाय, गौरय सिंह परमार, दिग्विजय सिंह कुंदेला, जियम यादव और बाबू रैकवार था. सभी के फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए. इसके बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने धोखाधड़ी करने के बाद फरार आरोपी मास्टर माइंड जितेन्द्र परमार और यशवर्धन सिंह परमार, डारेक्टर शीना के डाटे की भी जानकारी दी. इस आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के 19 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 9 एटीएम कार्ड, तीन लग्जरी कार और ज्वेलरी बरामद किए. सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.