महाराजगंज :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जब तब किसी न किसी जिले में फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है. बलिया में हाल ही में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया था. इसके बाद महाराजगंज में तो योजना के तहत अनुदान की राशि लेने के लिए भाई-बहन की ही शादी करवा दी गई. इसका खुलासा युवती के पति ने ही किया. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. बीडीओ ने दुल्हन को उपहार में दिया गया सामान वापस मंगवा लिया.
गरीब जोड़ों की शादी के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. ताजा मामला जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक का है. ब्लॉक में बीते पांच मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई गई थी. इस सामूहिक विवाह में कन्या पक्ष को केवल आवेदन करना होता है. शादी का पूरा खर्च सरकार वहन करती है. विवाह में जोड़ों को 35 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाती है. इसके अलावा दुल्हन को मंगलसूत्र, बॉक्स, कपड़ा आदि उपहार शासन की तरफ से नामित अफसर देते हैं.
युवती की साल भर पहले हो चुकी है शादी
सामूहिक विवाह योजना में अनुदान व अन्य कीमती उपहार को देख शादी कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करा रहे हैं. स्थिति यह है कि कई जोड़ों को औपचारिकता पूरी नहीं होने पर विवाह स्थल से लौटना पड़ता है. नौतनवा विधानसभा के लक्ष्मीपुर ब्लाक में बीते पांच मार्च को एक युवती के सात फेरे उसके भाई के साथ ही लगवा दिए गए. जबकि युवती की शादी साल भर पहले बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा के समीप एक गांव में हो चुकी है. उसका पति रोजी-रोटी के लिए बाहर रहता है.
युवती की दूसरी शादी की सूचना से पति हुआ परेशान