बोकारोः जिला में फाइनेंस कंपनी के द्वारा गरीब महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने के नाम पर ग्रुप लीडर के द्वारा अंगूठा लगाकर 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिलाओं ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. ये पूरा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है.
ठगी की शिकार महिलाओं का कहना है कि वे सभी बोकारो रेलवे फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं. महिला की ग्रुप लीडर जहीरा बेगम के द्वारा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया गया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद महिला समूह की सदस्यों के ऊपर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनसे पैसे की भी मांग कर रहे हैं. इस समूह की ऐसी 25 से 30 महिलाएं हैं, जिसे एक लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है, जिसमें कुल रकम 30 से 35 लाख है.
पीड़ितों और उनके परिजनों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी की ग्रुप जहीरा बेगम के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि उनके नाम पर लोन सैंक्शन हुआ है. इन लोगों ने लोन लेने से फिलहाल मना कर दिया. लेकिन जहीरा बेगम ने कहा कि अगर लोन नहीं लेना है तो तीन बार पॉस मशीन में अंगूठा लगाना होगा ताकि लोन कैंसिल हो जाए. इन महिलाओं से लोन कैंसिल कराने के नाम पर अंगूठा लगाया गया. जब जहीरा बेगम अपना घर बेचकर फरार हो गई तब महिलाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.