भरतपुर: शहर की अटल बंध मंडी में अलग तरह की ठगी की घटना ने व्यापारियों को चौंका दिया है. इस बार ठगों ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताते हुए एक आढ़तिया से 95 हजार रुपए की ठगी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ठगी का तरीका : गुरुवार सुबह परिवेश बंसल को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम ओमप्रकाश गुप्ता बताया और खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त किए गए रिफाइंड तेल के 65 पीपे बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इस ऑफर को सुनकर परिवेश ने तुरंत 95 हजार रुपए नकद लेकर अपने दोस्त यश कुमार के साथ नगर निगम कार्यालय का रुख किया.
पढ़ें :ऑनलाइन निवेश के नाम पर 7 लाख की ठगी, जोधपुर से दो महिलाओं समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 THAG ARRESTED
नगर निगम के गेट पर पहुंचने पर ठग ने उसे अकेले अंदर आने को कहा. परिवेश ने दोस्त को बाहर ही छोड़ दिया और ठग से मिलने चला गया. अंदर ठग ने रसीद कटवाने के नाम पर पैसे ले लिए और रसीद लाने के बहाने गायब हो गया. थोड़ी देर बाद जब ठग का फोन स्विच ऑफ मिला, तब जाकर परिवेश को ठगी का एहसास हुआ.
व्यापारियों को ठगने की नई चाल : जानकारी के मुताबिक, इसी तरह के कॉल शहर के अन्य व्यापारियों को भी आए थे, लेकिन वे सतर्क रहे और ठगी से बच गए. ठगों का यह नया तरीका व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर परिवेश और उनके पिता ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.