उत्तराखंड

uttarakhand

कैबिनेट मंत्री के आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी, शातिर राजस्थान से गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला - Premnagar Ashram fake website

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 8:38 PM IST

Premnagar Ashram fake website, Cabinet Minister Satpal Maharaj कैबिनेट मंत्री के आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले शातिरों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें आरोपियों ने कई बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम का खुलासा किया है.

Etv Bharat
आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी (Etv Bharat)

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से शातिर साइबर ठगों की गिरफ्तारी की है.ठगों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में कई बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उनकी भूमिका की जांच कर रही है.

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया पिछले दिनों प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था. आश्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया प्रेमनगर आश्रम की वेबसाइट से मिलती- जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की. मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को सौंपी गई. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में एक टीम ने साइबर सेल मदद से आरोपितों की कुंडली खंगाली. अहम सुराग मिलने पर टीम ने राजस्थान जाकर अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी.

जिला डिंग, राजस्थान से दीपक प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान और साकिर खान निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के अलगावा कुछ बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी पुलिस को बताए. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उक्त के क्रम में ग़ैर राज्य जाकर तत्काल सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान, साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला डिंग राजस्थान से पकड़ा गया है. पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं. साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जांच की जाएगी.

पढे़ं-अगर आपके पास आए 'ट्राई' से कॉल, तो हो जाएं सावधान! बुजुर्ग के चले गए लाखों रुपये - Cyber Fraud with Old Person

ABOUT THE AUTHOR

...view details