बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, 2 अन्य साथी फरार - ATM card fraud In Aurangabad

Fraud Arrested In Aurangabad: औरंगाबाद पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. यह शातिर फ्रॉड मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उसपर औरंगाबाद शहर के एक एटीएम को हैक करने की कोशिश का आरोप लगा था. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 8:53 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में इन दिनों एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में इन पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में औरंगाबाद के नगर थाना की पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, उक्त शातिर पूर्व में भी इसी मामले में पटना में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के उतरांवा गांव निवासी सुधांशु भारद्वाज के रूप में की गई है. उस पर औरंगाबाद शहर के एक एटीएम को हैक करने की कोशिश का आरोप है.

कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद: पुलिस द्वारा गिरोह के दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है. पकड़े गए अपराधी के पास से अलग-अलग बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, एक एल्युमीनियम का पत्तर एवं एक कीपैड वाला फोन बरामद किया गया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई अनित कुमार एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई.

एचडीएफसी एटीएम से कर रहे थे फ्रॉड:इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि शहर के रमेश चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप पुलिस वाहन को देख अपाची बाइक पर बैठे दो युवक और एक पैदल युवक एटीएम से रॉ मेटेरियल निकालकर अचानक भागने लगे, जिनका संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी कर एक को पकड़ लिया. जबकि 2 अन्य बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए.

आरोपी ने एटीएम फ्रॉड की बात स्वीकारी:पकड़े गए अपराधी के पास से 5 एटीएम कार्ड, 1 एल्युमीनियम पत्तर एवं कीपैड वाला 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने एटीएम फ्रॉड की बात स्वीकार की है. अपराधी ने बताया कि वह अपने गिरोह के अन्य साथियों के सहयोग से एटीएम से कैश निकालने वाली जगह पर एल्युमीनियम का पत्तर चिपका देते हैं जिससे मशीन काम नहीं करता है. फिर मदद के बहाने धोखाधड़ी कर उसका एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकाल लेता था.

"एक शातिर को एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान गया जिले के सुधांशु भारद्वाज उर्फ टमाटर के रूप में हुई है. वह पहले भी पटना के नौबतपुर इलाके में फ्रॉड करकने के मामले में जेल जा चुका है. हमारी टीम साइबर फ्रॉड से जुड़े घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा." - मो. अमानुल्लाह खान, सदर एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में ATM से पैसे निकालने गई थी महिला, युवक ने कार्ड बदलकर 45 हजार उड़ाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details