फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने फ्रैक्चर गैंग के मुखिया समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कुलभूषण उर्फ कुल्लू, विकास उर्फ विक्की, पारस और अमन के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू फरीदाबाद के नचौली गांव का रहने वाला है. कुल्लू फ्रैक्चर गैंग का मुखिया है. विकास उर्फ विक्की भी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है.
फरीदाबाद में फ्रैक्चर गैंग: आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू और विकास उर्फ विक्की आदतन अपराधी है. कुलभूषण पर लड़ाई झगड़े, धमकी लूट, फिरौती व हत्या के कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी विकास उर्फ विक्की पर लड़ाई झगड़े हत्या धमकी व लूटपाट के 7 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पारस व अमन के खिलाफ 2 अभियोग लड़ाई झगड़े के दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद की टीम ने आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है.