रांची/साहिबगंजः भगवान बिरसा मुंडा की धरती उलीहातू से शुरु आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के चौथे फेज का आज शहीद सिद्धो-कान्हो की जन्मस्थली भोगनाडीह में समापन हो गया. खराब मौसम के कारण रांची स्थित अपने आवास से वर्चुअल प्लेटफॉर्म से जुड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तीखे प्रहार किए. अपने भाषण में सीएम ने आरएसएस के लोगों की तुलना चूहे तक से कर डाली.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर 311.84 करोड़ की 264 योजनाओं का शिलान्यास और ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम हेमंत ने कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
'अमन चैन बिगाड़ने की होगी कोशिश'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इन दिनों डेमोग्राफी की खूब बात हो रही है. लेकिन सच यह है कि झारखंड की डेमोग्राफी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत सरकार का आंकड़ा निकाल लें. बंगाल का आंकड़ा देख लें. अलग अलग जिलों का आंकड़ा निकाल लें. फिर भी ये घुसपैठियों की बात करेंगे. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई की बात होगी. मंदिर-मस्जिद में प्रतिबंधित पदार्द फेंककर तनाव फैलाने की कोशिश होगी. ऐसा करने वालों को पकड़कर पुलिस को सौंपना है. अगर नहीं लड़ेंगे तो ये व्यापारी हमें अग्रेंजो की तरह यहां-वहां फेंक देंगे.
'आएसएस के लोग चूहे की तरह'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इनलोगों ने अभी झारखंड के कुछ नेताओं को खरीदकर अपने पाले में कर लिया है. इनको अमन चैन पसंद नहीं है. चुनाव होने जा रहा है. इसलिए ये लोग पैसा कौड़ी, हड़िया दारू लेकर घुसेंगे. ऐसे लोग दिखेंगे जिनको आपने कभी झारखंड में नहीं देखा है. सीएम ने कहा कि आरएसएस के लोग चूहा की तरह अंदर अंदर घुसकर समाज को तोड़ेंगे. ऐसे समय में सावधान रहने की जरुरत है.