बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 14 जिलों में मुसलाधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Rain Alert : बिहार के 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसमें 5 ऐसे जिले हैं जहां लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इन स्थानों पर बारिश के साथ साथ वज्रपात का भी अलर्ट किया गया है. बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का असर देखा जा रहा है.

Etv Bharat
बिहार में बारिश की चेतावनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 4:48 PM IST

पटना: बिहार मौसम विभागने तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो 14 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट है. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

बिहार के 14 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट : बक्सर, नालंदा, मुंगेर, सहरसा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और गया के कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जबकि गया, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ भागों में अगले 2 से तीन घंटे में बारिस के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है.

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की खबरें आ रही हैं. बिहार में गंगा समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं. बारिश की वजह से हालात और खराब हो गए हैं. कई ऐसे भी स्थान थे जहां पर 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए शिक्षकों को नाव लेकर स्कूल जाना पड़ा था.

वज्रपात का अलर्ट: बारिश अच्छी होने से धान किसानों को राहत की उम्मीद है. वहीं मेघ गर्जन या वज्रपात से बचने की सलाह भी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. जब मेघ गर्जना सुनाई दे तो किसी पक्के मकान की शरण लेनी चाहिए. भूलकर भी किसी पेड़ का सहारा बारिश में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि वज्रपात ज्यादातर पेड़ों पर ही होता है.

बिहार में बारिश का पूर्वानुमान : 22 अगस्त तक बिहार में मौसम जोरदार रहने का पूर्वानुमान है. 22 अगस्त को पूरे बिहार में मुसलाधार बारिश होगी. सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार के हिस्से में होगा वहीं पश्चिमी बिहार में भी बारिश औसत से ज्यादा होगी. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें और सभी सावधानी जरूर बरतें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details