पटना: बिहार मौसम विभागने तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो 14 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट है. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बिहार के 14 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट : बक्सर, नालंदा, मुंगेर, सहरसा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और गया के कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जबकि गया, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ भागों में अगले 2 से तीन घंटे में बारिस के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है.
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट: बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की खबरें आ रही हैं. बिहार में गंगा समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं. बारिश की वजह से हालात और खराब हो गए हैं. कई ऐसे भी स्थान थे जहां पर 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए शिक्षकों को नाव लेकर स्कूल जाना पड़ा था.