राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जबरन गोवंश ले जा रहे थे तस्कर, विरोध किया तो गांव के युवकों से की मारपीट - attack of cow smugglers

डीग जिले में गोतस्करों के हौसले बुलंद हैं. वे गांव में किसी के भी गोवंश को उठाकर ले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब इकलेरा गांव से गोवंश ले जा रहे गोतस्करों की युवकों से मुठभेड़ हो गई. इस घटना में गांव के चार युवक घायल हो गए.

attack of cow smugglers
गौ तस्करों के हमले में चार युवक घायल (Photo ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 5:21 PM IST

डीग: कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा में गोतस्कर गांव को गोवंश को जबरन ले जा रहे थे. इसका स्थानीय चार युवकों ने विरोध किया तो गोस्तरों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की. चारोंं घायलों का डीग अस्पताल में इलाज जारी है. इधर, गोस्तकर दो गोवंश गाड़ी में डालकर ले गए, जबकि दो छोड़ गए.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि इकलेरा गांव में लोगों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. गांव में पहुंचे तो यहां चार युवक घायल पड़े थे. चारों घायलों को अस्पताल लेकर गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे इकलेरा निवासी विजय सिंह (25) खेत पर कार्य कर रहा था. उसी समय उसने देखा कि कुछ युवक गाड़ी में गोवंशों को ले जा रहे थे.

पढ़ें: एंबुलेंस से गौ तस्करी! दौसा में एंबुलेंस लिखी गाड़ी में ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस की घेराबंदी देखकर फरार हुए तस्कर

विजय ने उनसे मना किया, लेकिन वे नहीं माने. इस पर विजय ने फोन कर ग्रामीणों को सूचना दी. इससे नाराज गोतस्करों ने विजय के साथ मारपीट कर दी. इस बीच 10 लोग मौके पर पहुंचे. गो तस्कर और ग्रामीणों में मुठभेड़ हुई. इससे गांव के चार लोग अनिल(16), विजय (25), गंगा सिंह(35) और नाहर सिंह (30) घायल हो गए.

तस्करों ने की थी फायरिंग:युवक विजय सिंह का कहना है गोतस्कर जाते जाते फायरिंग कर रहे थे. इतना विरोध करने के बावजूद वे दो गोवंश को लेकर फरार हो गए, जबकि दो गोवंश को मौके पर ही छोड़ गए. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना डीग कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details