शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां चेक पोस्ट पर पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर एक और बदमाश पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने प्रिंस कुमार के साथ गाली-गलौज की थी. उसी को सबक सिखाने के लिए ये लोग हथियार के साथ आये थे.
कैसे पकड़ा गयाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आर्म्स और कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए नयागांव बजार में घूम रहे हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई. पुलिस दबिश से अपराधी नयागांव बजार से निकलकर भागने लगा. श्यामपुर भटहां पुलिस चेक पोस्ट बाइक सवार एक अपराधी को एक लोडेड देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.