कवर्धा:लंबे वक्त से पुलिस के लिए चुनौती बने चोर गैंग को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर था. पकड़े गए चारों चोर पिकअप वाहन लेकर वारदात को अंजाम देने निकलते थे. पुलिस ने पकड़े गए गैंग से 40 लाख का माल बरामद किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 12 चोरी की बाइकें भी बरामद की हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान चोरों के ठिकाने से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए चोरों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में चोरी की कई बडी वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
कवर्धा में शातिर थीफ गैंग का खुलासा, पिकअप वैन से चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
कवर्धा में चालीस लाख की चोरी के माल के साथ चार चोर गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए चोर पिकअप वाहन लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने निकलते थे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 21, 2024, 5:37 PM IST
|Updated : Jan 21, 2024, 5:46 PM IST
शिकंजे में फंसे शातिर चोर:पुलिस ने जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया है वो बड़े शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातें करते थे. चोरों का गिरोह पहले इलाके में रेकी करता था. चोरों को जब पता चल जाता था कि मकान या दुकान में कोई नहीं है, तब वो उसे निशाना बनाता था. चोरों का गैंग इतना हिम्मती था कि वो अपने साथ पिकअप वाहन लेकर चलता था. चोरी की वारदात करने के बाद चोर बड़े आराम से पिकअप वाहन में सामान लादकर निकल जाते थे. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चालीस लाख की चोरी का माल बरामद किया है. पकड़ा गया चोरी का माल चोरों ने एक दुकान में छिपाकर रखा था.
लंबे वक्त से थी पुलिस को चोरों की तलाश: शातिर चोर पुलिस की नाक के नीचे पिछले कई महीनों से चोरियां कर रहे थे. पुलिस जब भी चोरों का सुराग लगाने की कोशिश करती उसे असफलता ही मिलती. पुलिस के पास चोरी की शिकायतें बढ़ती जा रही थी. पुलिस जब दबाव में आई तो उसने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के बाद भाग रहे चोरों का पीछा किया. करीब एक घंटे के पीछा करने के बाद चोर पुलिस के हाथ लगे. पुलिस ने चोरों के ठिकाने से 40 लाख का चोरी का माल बरामद किया है.