घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी. (Photo Credit; Etv Bharat) रामपुर: यूपी के रामपुर जिले में एक अजब घटना सामने आई है. भरी बाजार में एक युवक आया और अचानक से बुजुर्ग दुकानदार पर चाकू से दना-दन वार करने लगा. बुजुर्ग अपनी जान बचाने के लिए भागा तो युवक भी पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस बीच बुजुर्ग के कई वार लग गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद भी युवक नहीं रुका और एक बच्चे समेत तीन अन्य लोगों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जनपद रामपुर थाना अजीम नगर क्षेत्र के खोद के चौराहे पर मार्केट है. वहां पर अचानक एक युवक आया और साइकिल पंचर की दुकान चला रहे अमीर अहमद नाम के बुजुर्ग व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. बुज़ुर्ग अमीर अहमद अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन, तब तक कई वार उनके पेट में लग चुकी थी.
इससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद आसपास की दुकान में काम कर रहे लोगों पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक 13 साल के बच्चे गौरव और शाकिर व राहत घायल हो गए. बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर फसाहत हुसैन ने बताया कि घटना अजीम नगर के खोद क्षेत्र की है, जिसमें चार लोगों पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शाकिर, राहत और गौरव जैन गंभीर रूप से घायल हो गए.
उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि एक अनजान व्यक्ति ने जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उसने इन पर धारदार हथियार से वार किए हैं, उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इन सभी के घाव काफी गहरे हैं और गंभीर हैं. तीनों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः युवक गर्लफ्रेंड पर हुआ लट्टू, तो ब्वॉयफ्रेंड ने चेहरा पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट