पानीपत :हरियाणा के पानीपत में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवकों की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते ये हादसा हुआ.
ट्रक ने कार को मारी टक्कर :जानकारी के मुताबिक सोनीपत के कुंडली गांव से रोहित, नितिन और अक्षय और सोनीपत के ही जाटी गांव से राहुल और सौरव कार में सवार होकर सोनीपत से पानीपत के लिए निकले थे. टूर एंड ट्रैवल कंपनी में युवक काम किया करते थे और काम के सिलसिले में पानीपत आ रहे थे. जब वे कार लेकर पानीपत के एलिवेटेड पुल पर चढ़े तो उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार का बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ गया और कार एलिवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई. हादसे में रोहित, नितिन अक्षय और राहुल की मौत हो गई जबकि सौरव की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच :हादसे के बाद युवकों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 4 दोस्तों में से 3 दोस्तों की डेड बॉडी को पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है, जबकि चौथे दोस्त का शव प्राइवेट अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं घायल का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस हादसे के बाद पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.