मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 नए एयरपोर्ट से आएगा एविएशन बूम, मध्य प्रदेश के गांव-शहरों में उतरेगी फ्लाइट

मध्य प्रदेश में एविएशन रेवोल्यूशन आने वाला है. रीवा एयरपोर्ट के बाद अब एमपी के 4 शहरों में हवाई यातायात शुरू कराएंगे मोहन यादव.

Madhya Pradesh 4 New Airports
मध्य प्रदेश में रीवा के बाद बनेंगे 4 और एयरपोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 11:23 AM IST

Madhya Pradesh Upcoming Airports: पिछले दिनों बुंदेलखंड इंडस्ट्री कॉनक्लेव में सीएम मोहन यादव ने सागर में जल्द ही हवाई यातायात शुरू होने की घोषणा की थी. इसके साथ मध्य प्रदेश के चार महत्वपूर्ण शहरों में भी एयरपोर्ट शुरू करने की घोषणा की गई थी. बात करें सागर की, तो सागर रहली मार्ग पर स्थित ढाना हवाई पट्टी, जहां अभी एविएशन स्कूल संचारित हो रहा है उसे एयरपोर्ट में तब्दील किया जाएगा. लंबे समय से सागर में हवाई यात्रा शुरू किए जाने की मांग चल रही है और मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में एविएशन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका सर्वे भी कराया था.

नए एयरपोर्ट्स के लिए जुटी मोहन सरकार

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा हर संभाग में आयोजित की जा रही इंडस्ट्री कॉनक्लेव में सागर को हवाई यातायात से जोड़े जाने की मांग उठी थी. इसी कड़ी में इंडस्ट्री कॉनक्लेव में ही फ्लाई ओला कंपनी ने सागर सहित मध्य प्रदेश के चार शहरों में हवाई यातायात योजना शुरू किए जाने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें सागर शहर के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल मंजूरी दी थी और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एविएशन डिपार्टमेंट को जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू करने के लिए निर्देश दिए थे. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि सागर के अलावा नीमच, सिंगरौली और उमरिया में भी हवाई यातायात की व्यवस्था शुरू की जाएगी.

4 नए एयरपोर्ट लाएगा एविएशन रेवोल्यूशन (Etv Bharat (File Photo))

ढाना एयरस्ट्रिप पर चल रहा एविएशन स्कूल

सागर में ब्रिटिश काल से ही एयर स्ट्रिप रहली मार्ग पर ढाना में स्थित है. ढाना में मिलिट्री स्टेशन अकादमी के कारण एयरस्ट्रिप स्थापित की गई थी. फिलहाल यह पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की देखरेख में है और यहां पर एक एविएशन स्कूल संचालित होता है, जिसमें पायलट ट्रेनिंग कराई जाती है. एयर स्ट्रिप की लंबाई कम होने के कारण एयरपोर्ट में बदले जाने की कोशिशें में परेशानी आई थी लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रयासों से अब बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय को यह सौगात मिलने जा रही है.

Read more -

जबलपुर से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की फ्लाइट, मुंबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का टोटा

Last Updated : Oct 21, 2024, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details