गुमलाःलेवी मांगने के मामले में गुमला पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि चार अप्रैल 2024 को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के जलका स्थित उत्तर कोयल नदी पर पुल निर्माण साइट पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर 25 लाख रुपए लेवी की डिमांड की थी और काम बंद करा दिया था.
सिसई थाना में दर्ज की गई थी प्राथमिकी
इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर विकास कार्य को अवरुद्ध करने वाले उग्रवादियों के विरुद्ध एकजुट होकर गांव में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही थी. इस संदर्भ में पुलिस ने सिसई थाना में कांड संख्या 40/24 दर्ज किया था.
एसपी ने गठित की थी एसआईटी
एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मेढ़ीया टोली मुरगु से चोरकाखाड़ गुरदरी निवासी केश्वर लोहार, सुगी टोली निवासी हीरा उरांव, डुको निवासी नेका उरांव उर्फ छोटू और लखीराम उरांव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उग्रवादियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.