हरदोई/कुशीनगर :गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रातदर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह सभी हरदोई के मंझिला थाने के कुम्हरुआ गांव के रहने वाले थे. चारों सोनीपत से बकरीद का त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे. चार लोगों की मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंझिला थाना क्षेत्र के कुम्हरुआ के कुछ लोग हरियाणा के सोनीपत में गन्नौर ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे. वहां रह रहे इसरु की पत्नी नाजमुन (60), इरशाद (20), शबीना (21) पत्नी नौशाद और महेन्द्र की पत्नी मायादेवी (40) डीसीएम पर सवार हो गांव के लिए रवाना हुए थे. इरशाद, मां नाजमुन व शबीना बकरीद का त्योहार मनाने के लिए गांव जा रहे थे. डीसीएम में हरदोई के 7 और शाहजहांपुर के 17 लोग सवार थे. चालक ने कैंटर गाज़ियाबाद जिले के मुराद नगर में रेवड़ा-रेवड़ी के पास रोक दिया. इस दौरान बागपत की तरफ से आ रहे ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे में नाजमुन, उसके बेटे इरशाद, शबीना और माया देवी की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना से बकरीद की खुशियां मातम में बदल गई हैं.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम पलट गया. उसमें सवार लोग नीचे दब गए. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.