नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डीटीसी की चार बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी भी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं. वरना हादसा बड़ा हो सकता था. हादसा शनिवार दोपहर का है.
यह हादसा राजौरी गार्डन थाने इलाके के राजा गार्डन रिंग रोड पर हुआ. यहां डीटीसी की तीन बसें स्टॉप पर खड़ी थीं. तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इससे ऐसी बस ग्रीन बस से टकरा गई. फिर ग्रीन बस सबसे आगे खड़ी इलेक्ट्रिक बस से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. बताया जा रहा है कि जिस बस ने खड़ी बस में टक्कर मारी, उसकी रफ्तार काफी तेज थी. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था.