झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में चल रहा है शह और मात का खेल, 200 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों का लगा महाकुंभ - national chess competition

National championship in hazaribag. हजारीबाग में ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के आयोजन में देशभर से 200 से अधिक दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रेटिंग प्राप्त कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं. 8 साल का बच्चा 60 साल के वृद्ध खिलाड़ी को मात देने की कोशिश शतरंज में कर रहा है.

Four day national chess competition organized in Hazaribag
चेस खेलते खिलाड़ी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 7:56 AM IST

हजारीबागः जिले में इन दिनों शह और मात को लेकर बिसात बिछी हुई है. देश के कोने-कोने से 200 से अधिक शतरंज के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने के लिए ध्यान लगाए हुए हैं. हजारीबाग में चार दिवसीय अटल स्मृति ओपेन शतरंज प्रतियोगिता मुंद्रिका कुंज भवन में आयोजित की गई है. शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मास्टर सुब्रजीत साहा समेत कई ऐसे धुरंधर हैं जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पश्चिम बंगाल के हीं 2349 रैंकिग के सुभ्यान कुंडू भी हिस्सा ले रहे हैं.

हजारीबाग में शतरंज प्रतियोगिता (ईटीवी भारत)

आयोजक बृजेश कुमार ने कहा कि बिना थके, रुके जो खेलता है, वह आगे बढ़ता है. शतरंज भी इसी का नाम है. लगातार अथक प्रयास से ही आगे बढ़ा जा सकता है. शतरंज खेल हीं नहीं मानव मस्तिक को आगे ले जाने का एक ससशक्त माध्यम भी है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करना गर्व की बात है. खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म यहां मिल रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ शतरंज में एक दूसरे को मात देने में लगे हुए हैं.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी कह रहे हैं कि हजारीबाग में आयोजन का होना बड़ी बात है. छोटे शहर में बड़े-बड़े खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. इससे प्रतिस्पर्धा का मौका भी मिल रहा है और सीखने का भी. ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए. देश के कोने-कोने से पहुंचे खिलाड़ी हजारीबाग में चार दिन रहेंगे. छोटे शहर में इस तरह का आयोजन होना काबिल-ए-तारीफ है. जिसका लाभ खिलाड़ियों को ही मिलेगा.

Last Updated : Aug 20, 2024, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details