रोहतास में चार अपराधी गिरफ्तार. सासाराम: बिहार के रोहतास में पुलिस ने लूट कांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट की घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. जिला के नोखा के खैराडीह के पास 5 फरवरी को रुपीपुर के कुश कुमार सिंह से बाइक तथा मोबाइल फोन बदमाशों ने लूट लिये थे. मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.
मामले की जांच के लिए बनी थी पुलिस टीमः सासाराम SDPO दिलीप कुमार ने गुरुवार 8 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूटी गयी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था. जिसके लिए एक टीम भी गठित की गई थी. गठित टीम ने लूटी गयी बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद करते हुए मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में अगरेर का सोनू कुमार, साहब कुमार, मोकर का निर्मल उर्फ भोला पासवान और झलखोरियां का ऋषिकेश सिंह है. पुलिस ने ऋषिकेश के पास से एक पिस्टल बरामद किया. वहीं तीन अन्य अपराधियों के पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
"5 फरवरी को नोखा थाना क्षेत्र के रुपीपुर गांव निवासी कुश कुमार सिंह अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने नोखा थाना क्षेत्र के खैराडीह के पास उससे बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बाइक में टक्कर मारकर व्यवसायी को गिराया, 4 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार
इसे भी पढ़ेंः Top-10 अपराधी को पुलिस ने चलती ट्रेन में किया गिरफ्तार, चेन्नई से आ रहा था सासाराम