गढ़वाः जिले के रंका-चिनिया मार्ग पर 29 जनवरी को व्यापारी से हुई सोना-चांदी लूटकांड का गढ़वा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यापारी से चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों के नाम और बरामदगी
गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार भुईयां उर्फ कुजुर, अभिषेक चौधरी, मिथुन कुमार महतो और विशाल कुमार चौधरी शामिल हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटा गया सोना-चांदी, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पीड़ित व्यापारी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक (नंबर JH-03R-2463) भी जब्त कर ली है.
अभिषेक ने रची थी लूट की साजिश
पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता अभिषेक चौधरी पीड़ित व्यापारी के बेटे का दोस्त था. घटना से एक दिन पहले उसने पीड़ित व्यापारी के घर में खाना खाया और वहीं रुक गया. उसे व्यापारी की रोजाना की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी. उसी के इशारे पर बाकी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
कैसे हुई गिरफ्तारी