आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के पास बने तालाब में रविवार सुबह 8 बच्चे डूब गए हैं. बच्चों को डूबता देखकर एक महिला उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई लेकिन, गहरे पानी में महिला भी डूबने लगी. इस पर वहां पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया. जिसके चलते वहां से गुजर रहे एक होमगार्ड और युवक तालाब में कूद गए. होमगार्ड ने महिला को सुरक्षित बचाया. इसके बाद महिला और चार बच्चों को युवकों ने सकुशल निकाल लिए. वहीं, चार बच्चों के शव मिले.
बता दें, कि यमुना एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर स्थित गोल चक्कर पर एक तालाब है. यहां घुमंतू जाति के लोग कानपुर से आकर यहां पर तालाब के पास ही झोपड़ी बनाकर रहने लगे. बारिश की वजह से तालाब पानी से भर गया. रविवार सुबह करीब 10.30 बजे परिवार की बच्चियां तालाब पर कपडे़ धो रही थीं. उनके साथ छोटे-बच्चे भी तालाब के पानी में नहा रहे थे. बच्चे नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे. ये देखकर बच्चियों ने शोर मचा दिया. इस पर नगीना मौके पर बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतर गई. लेकिन, गहरे तालाब में नगीना भी डूबने लगी. सभी का शोर सुनकर पास ही क्रिकेट खेल रहे युवक भी मौके पर पहुंच गए.
तभी खंदौली इंटरचेंज पर बने पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी, होमगार्ड के साथ ही युवक भी बच्चों और महिला को बचाने के लिए तालाब में उतर गए. उन्होंने छोटे चार बच्चे और महिला नगीना को बाहर निकाल लिया.