भरतपुर.जिले के बरसों गांव में शनिवार दोपहर को सूखे चारे में आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आने चार मवेशियों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने दमकल की मदद से करीब डेढ़-दो घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मवेशी और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का चारा जलकर राख हो चुका था.
ग्रामीण हरिओम ने बताया कि शनिवार दोपहर को नरेगा मजदूर काम कर के घर लौट रहे थे.तभी मजदूरों को गांव के रामस्वरूप के चारे में आग लगती नजर आई. मजदूरों ने आवाज लगाकर उसे बुलाया, लेकिन तब तक तेज हवा की वजह आग तेजी से फैल चुकी थी. पेड़ों के नीचे बंधे मवेशी आग की लपटों की चपेट में आ गए. इसी दौरान तेज हवा की वजह से पड़ोस के एक और व्यक्ति के चारे तक आग पहुंच गई. ग्रामीणों ने दमकल को कॉल कर सूचित किया. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची.