राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आग की चपेट में आने से चार मवेशी जलकर मरे, डेढ़ लाख का चारा भी जला - Four cattle died in fire - FOUR CATTLE DIED IN FIRE

भरतपुर जिले के एक गांव में सूखे चारे में लगी आग ने दो घरों को चपेट में ले लिया. दोनों घरों में बधे चार मवेशी जल गए, जबकि करीब डेढ़ लाख का चारा जल गया. हादसे के बाद दोनों ही पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Four cattle died in fire
भरतपुर जिले के बरसों गांव में चारे में लगी आग (photo etv bharat bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 10:13 PM IST

भरतपुर.जिले के बरसों गांव में शनिवार दोपहर को सूखे चारे में आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आने चार मवेशियों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने दमकल की मदद से करीब डेढ़-दो घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मवेशी और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का चारा जलकर राख हो चुका था.

ग्रामीण हरिओम ने बताया कि शनिवार दोपहर को नरेगा मजदूर काम कर के घर लौट रहे थे.तभी मजदूरों को गांव के रामस्वरूप के चारे में आग लगती नजर आई. मजदूरों ने आवाज लगाकर उसे बुलाया, लेकिन तब तक तेज हवा की वजह आग तेजी से फैल चुकी थी. पेड़ों के नीचे बंधे मवेशी आग की लपटों की चपेट में आ गए. इसी दौरान तेज हवा की वजह से पड़ोस के एक और व्यक्ति के चारे तक आग पहुंच गई. ग्रामीणों ने दमकल को कॉल कर सूचित किया. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची.

पढ़ें: जोधपुर के बिलाड़ा में ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक

ग्रामीणों ने दमकल की सहायता से करीब डेढ़ दो घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 550 मन भूसा, 4 बोरी गेंहू, 20 ईंधन जलकर खाक हो गया. साथ ही रामस्वरूप की एक गाय, एक भैंस और एक पड्डा, जबकि कोमल का एक बछड़ा भी आग की चपेट में आने से मर गया. पीडितों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.उधर, पीड़ितों का आग की वजह से लाखों रुपए कीमत के मवेशी और चारे का बड़ा नुकसान हो गया. दोनों पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details