बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाइक चोरी के शक पर युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के मुताबिक 10 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षेत्र में युवक के साथ कुछ लोगों ने बाइक चोरी के शक में मारपीट की थी. इसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में पूर्ण जानकारी व कार्रवाई के निर्देश गुड़ामालानी थाना पुलिस को दिए गए थे. पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित श्रवण कुमार के विरुद्ध पूर्व में 2 प्रकरण वाहन चोरी और 1 प्रकरण दुष्कर्म के दर्ज हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करना गैर कानूनी है.