हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में पीड़िता के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब ढाई साल से पीड़िता का यौन शोषण कर रहे थे. आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ और मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के मुताबिक, कुछ दिन पहले पीड़िता ने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने पीड़िता से कारण पूछा तो पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. पीड़िता ने पिता ने तुरंत नगर कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर धारा-376 (2)एन, 376(द), 323, 504, 506, 384 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. शनिवार को चारों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
ये है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि 5 फरवरी 2022 को छत पर पतंग उड़ाने के दौरान मुख्य आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद अगले दिन ट्यूशन जाते समय मुख्य आरोपी ने नजदीक बिल्डिंग में ले जाकर डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली. आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.