कुल्लू:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री द्वारा आज हमीरपुर जिले में प्रदेश के विभिन्न नेशनल हाईवे सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, आज जिला कुल्लू की खराहल घाटी के लिए बनाए जाने वाले बिजली महादेव रोपवे का भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे. हालांकि यह कार्यक्रम पहले तय नहीं था, लेकिन अब हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस रोपवे का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा.
कुल्लू में ऑनलाइन शिलान्यास की तैयारी
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा हिमाचल के 6 बड़े प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट भी शामिल है. कुल्लू प्रशासन द्वारा इसके लिए मोहल के नेचर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां पर एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. जहां पर सीपीएस सुंदर ठाकुर और आम जनता ऑनलाइन कार्यक्रम देखेगी. सीपीएस सुंदर ठाकुर के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. मंगलवार शाम के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ऑनलाइन जरिए से इस रोपवे का शिलान्यास किया जाएगा.