नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को सदस्यता दिलाने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के तीन पहलवान जिम संचालक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, पार्टी में शामिल होने वाले रोहित दलाल, तिलक राज और अक्षय ने देश का नाम रोशन किया है. यूथ इनसे प्रभावित है. इनके साथ 60-70 और लोग भी पार्टी में शामिल हुए हैं, जो कि जिम से जुड़े हुए हैं. इन लोगों का रहना बहुत जरूरी है. अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो कुछ ठीक नहीं होगा. यह लोग युवाओं और बच्चों को स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण देते हैं.
फिटनेस क्षेत्र से जुड़े रोहित दलाल ने ली 'आप' की सदस्यता (ETV Bharat) आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जिम एसोसिएशन से जुड़े मामलों के लिए दिल्ली सरकार काम करेगी. उनके अलावा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि रेसलर्स को जगह-जगह सम्मानित किया जाता है. खिलाड़ी और युवा साथियों ने कहा कि वे हमसे प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. दिल्ली में जितने जिम हैं वहां इनका प्रभाव है, जिससे पार्टी को लाभ होगा.
प्रत्याशियों की घोषणा जारी: गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी 70 सीटों में प्रत्याशी घोषणा कर दी गई है. वहीं कांग्रेस की तरफ से भी 47 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. माना जा रहा है अगले सप्ताह तक भाजपा भी अपने प्रत्याशी घोषणा कर देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग द्वारा 10 जनवरी के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है. दिल्ली में एक चरण में ही चुनाव होता रहा है, कहा जा रहा है कि इस बार भी एक ही चरण में चुनाव होगा. मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी तक है. उससे पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है.
यह भी पढ़ें-