भिवानी: जिले की चांग गांव से अयोध्या के लिए शुक्रवार को यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में करीब 800 श्रद्धालु 12 बसें समेत 20 वाहनों से रवाना हुए हैं. सभी यात्री अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगे. यात्रा में 36 बिरादरियों के बुजुर्ग, माता और बहनें शामिल हुईं.
पहले भी करवा चुके हैं 3 यात्रा: पूर्व छात्र नेता सूर्या प्रताप सिंह ने लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए अयोध्या यात्रा निकाली है. यह यात्रा चांग गांव से शुरू हुई है. सूर्य प्रताप गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने ही अपने खर्च पर अयोध्या की यात्रा लोगों को कराई है. अयोध्या यात्रा से पहले भी सिंह तीन धार्मिक यात्राएं करवा चुके हैं.
एसएचओ राकेश सैनी ने दिखाया हरी झंडी: अयोध्या यात्रा को भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और सदर एसएचओ राकेश सैनी समेत कई लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की यात्रा का आयोजन करना बहुत ही अच्छा काम है. ऐसा करने से एक तरफ धार्मिक भावनाओं का सम्मान होता है तो दूसरी ओर आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है. इस तरह की यात्रा अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का एक माध्यम भी होता है.