गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बाहुबली नेता स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के पूर्व विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी ने बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सियासी हमला बोला. पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर खुद दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. अगर उन्होंने अपने ऊपर से मुकदमे नहीं हटवाये होते, तो आज वह भी माफियाओं की लिस्ट में शामिल होते.
सपा नेता ने कहा कि योगी अपने आचरण को भूल चुके हैं. इसलिए वह उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. रही बात उनको या उनके परिवार को टारगेट करने की तो योगी ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि प्रदेश की जनता का तिवारी परिवार को आशीर्वाद प्राप्त है और हम अपनी मर्यादा में काम करते हैं. सपा विधायक ने कहा कि योगी से उनके पार्टी के ही तमाम कार्यकर्ता खफा हैं. क्योंकि जिनके ऊपर राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हटाए नहीं गए हैं.
कार्यकर्ता कहते हैं कि योगी जी ने अपना तो मुकदमा हटा लिया, लेकिन हम लोगों को अपराधी की श्रेणी में ही छोड़ रखा है. योगी जी एक जाति विशेष के ऊपर लगातार योगी हमला करते रहते हैं. उन्हें अपराधी साबित करने में लगे हुए हैं. जबकि वह यह नहीं देखते की उनकी जाति से जुड़े हुए तमाम ऐसे अपराधी हैं जिनके ऊपर दर्जनों और बड़े-बड़े मुकदमे दर्ज हैं.