झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त की वर्दी पहन सीओ और थाना प्रभारी से भिड़ा पूर्व जवान! पुलिस ने हिरासत में लिया - FORMER SOLDIER CREATED UPROAR

पलामू में सेना से रिटायर्ड एक जवान अपने दोस्त की वर्दी पहनकर सीओ और बीडीओ से उलझ गया. जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया.

FORMER SOLDIER CREATED UPROAR
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 8:51 PM IST

पलामू:पड़वा थाना इलाके में एक सेना से रिटायर्ड जवानअपने दोस्त की वर्दी पहन कर अंचल अधिकारी और सीओ के साथ भिड़ गया. पूर्व जवान के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनकी पहचान बिहार के जहानाबाद के विशाल सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में शनिवार स्थानीय अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे फोरलेन कार्य के लिए जमीन विवाद को सुलझा रहे थे. इसी क्रम में एक चार पहिया वाहन से रिटायर्ड आर्मी का जवान विशाल सिंह मौके पर पहुंचे और अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी से उलझ गए. बाद में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

विशाल सिंह पलामू के छतरपुर के इलाके में अपने मित्र शंभू सिंह के घर पर मिलने के लिए आए हुए थे. शंभू सिंह भी सेना के रिटायर्ड जवान हैं. विशाल सिंह ने अपने दोस्त शंभू सिंह की वर्दी पहन ली. विशाल सिंह ने शंभू सिंह को मिले मेडल को भी वर्दी पर लगा लिया.

शुरुआत में अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने विशाल सिंह को काफी देर तक समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने और हंगामा करते रहे तो उन्हें थाने लाया गया और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर की भी प्रक्रिया को शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों में रोष, इचाक प्रखंड कार्यालय में महिलाओं का हंगामा! जानें, कारण

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details