कांग्रेस कार्यसमिति एक सच्चे राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनके जीवन और कार्य ने भारत की नियति को गहराई से आकार दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह भारत के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में एक महान व्यक्ति थे, जिनके योगदान ने देश को बदल दिया और उन्हें दुनिया भर में सम्मान मिला. 1990 के दशक की शुरुआत में वित्त मंत्री के रूप में, डॉ. सिंह भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार थे. बेजोड़ दूरदर्शिता के साथ उन्होंने सुधारों की एक श्रृंखला शुरू की जिसने न केवल देश को भुगतान संतुलन संकट से बचाया बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए दरवाजे भी खोले. विनियमन, निजीकरण और विदेशी निवेश को प्रोत्साहन की अपनी नीतियों के माध्यम से उन्होंने भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि की नींव रखी. उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा, जो उनकी प्रतिभा और दूरदर्शिता का प्रमाण है:एआईसीसी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को कांग्रेस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि, सोनिया-राहुल भी रहे मौजूद - EX PM MANMOHAN SINGH DEATH
Published : Dec 27, 2024, 3:15 PM IST
|Updated : Dec 27, 2024, 8:03 PM IST
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर एम्स में रात निधन हो गया. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के चलते केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद पूरी कैबिनेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि मनमोहन सिंह को बेहोशी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
LIVE FEED
मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा शोक प्रस्ताव
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है. सोनिया गांधी भी एआईसीसी मुख्यालय पहुंच गई है.
एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चल रही है. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है.
एक दूरदर्शी नेता थे मनमोहन सिंह: केजरीवाल
दिल्ली में मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए है. इसके बाद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस पवित्र क्षण में उनके परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. डॉ. सिंह एक दूरदर्शी नेता थे. जिनके आर्थिक सुधारों ने आधुनिक भारत को आकार दिया और जिनकी विनम्रता ने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ.
आप ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन भारत के लिए अपूरणीय क्षति है. इतिहास उन्हें एक महान और ईमानदार नेता के तौर पर याद रखेगा. वो सदैव ही सभी लोगों से बेहद विनम्रता से मिलते थे. डॉ. मनमोहन सिंह भारत रत्न के हक़दार हैं. प्रभु उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.
दिल्ली भाजपा नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखा
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जाने से हमें बहुत दुख है. सारे देश ने एक ऐसा व्यक्ति खोया है जो अपनी विनम्रता, सहजता, ईमानदारी और निष्ठा के लिए हमेशा जाना जाएगा. उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है. उनको गए हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की भावनाएं सामने आते देखकर पता चलता है कि एक महान व्यक्ति हमने खोया है.
मनमोहन सिंह आधुनिक भारत के जनक
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आधुनिक भारत के जनक थे. आज सारा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. उनकी सादगी, सरलता, सौम्य स्वभाव और उनकी मृदु भाषा देश के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय पर अंकित है. उन्होंने हमेशा ये माना कि देश में GDP बढ़ाना आवश्यक है, लेकिन अगर देश की जनता को उस विकास से नहीं जोड़ा गया तो उसके कोई मायने नहीं हैं.
डॉ मनमोहन सिंह भारत रत्न के हकदार
डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने कहा कि मनमोहन सिंह वह रत्न थे जो अमर रहेंगे. उंनके जाने से देश को बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने अपने नेतृत्व में देश को जिस बुलंदियों पर पहुंचाया है वह सभी जानते हैं. अलका लांबा बोलीं हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे रत्न को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. वह इसकी मांग सरकार से करेंगे और पार्टी की मीटिंग में भी इस मांग को रखेंगे. मनमोहन सिंह भारत रत्न के हकदार हैं. 10 साल प्रधानमंत्री रहे उसके बाद 10 साल तक वह इसी निवास से देश की हर व्यवस्था को देखा. देश को आर्थिक संकट से उबारने में उनका जो योगदान रहा वह भुलाया नहीं जा सकता है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.