जबलपुर: जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुजारे को जेल भेज दिया. पूर्व सांसद ने विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था. विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट विश्वेश्वरी मिश्रा ने अपराध को गंभीर मानते हुए पूर्व सांसद के जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया. विशेष न्यायाधीश ने पूर्व सांसद को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.
एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपराध को गंभीर मानते हुए जमानत अर्जी रद्द की
गौरतलब है कि बालाघाट पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने पूर्व सांसद होने के कारण उन्हें एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट जबलपुर के समक्ष पेश करने के आदेश जारी किए थे. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को उन्हें जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पेश किया गया.