बेगूसरायः बिहार में दो चरणों का मतदान हो गया है. दोनों ही चरणों में मतदान का प्रतिशत गिरा है. मतलब कि कम संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. कम वोटिंग के ट्रेंड को देखते हुए नेता चिंतित हैं. बेगूसराय में 13 मई को होने वाले मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पूर्व सांसद और इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने जिला निर्वाची पदाधिकारी बेगूसराय को पत्र लिखकर पांच सुझाव दिए हैं.
मतदाताओं के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचेः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बेगूसराय लोकसभा के अंतर्गत कुल 2067 मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मतदान केंद्र के बीएलओ के द्वारा प्रत्येक पंचायत में मतदाताओं के पास पर्ची पहुंचाने की पुरानी परंपरा को कायम रखने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस काम में पिछले दिनों काफी शिथिलता देखी गई है. इसलिए उन्हें सख्त हिदायत दी है कि प्रत्येक मतदाता के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचायी जाए. इससे संबंधित शिकायत की सुनवाई जिला प्रशासन खुद करे.
वृद्ध मतदाता के लिए वाहन की व्यवस्था कराने की मांगः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने दूसरा सुझाव देते हुए लिखा है कि भीषण गर्मी है. लू चल रही है. जिला प्रशासन इससे बचाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कम-से-कम 200 मतदाताओं के सिर पर तिरपाल की व्यवस्था की जाए. उनका तीसरा सुझाव है कि प्रत्येक बूथ पर शुद्ध पेयजल, ओआरएस के घोल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उनका चौथा सुझाव है कि वृद्ध मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर पर वाहन की व्यवस्था की जाए. वही पांचवा सुझाव देते हुए लिखा है कि प्रत्येक मतदाताओं से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.