अलवर.पूर्व विधायक रामहेत यादव शनिवार सुबह उस समय बाल-बाल बच गए, तब तेज गति से आ रहे ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. यादव सुबह साइकिलिंग कर रहे थे. हादसे में उनके एक पैर में फ्रेक्चर हुआ है. ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने के बाद साइकिल का टायर फटा तो आसपास के लोग चिल्लाए कि आदमी मर गया. लोगों की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रक रोका. घायल पूर्व विधायक का अलवर के चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.
घायल पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि वे वर्षों से सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच रोज साइकिलिंग करते हैं. शनिवार सुबह वे टेल्को चौराहा के पास साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. साइकिल ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई. तेज गति से चल रहा ट्रक उन्हें साइकिल सहित घसीट ले गया. ट्रक के नीचे आई साइकिल का टायर फटा तो तेज आवाज आई. वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी और वे चिल्लाए कि ट्रक के नीचे आने से आदमी मर गया. इस पर ड्राइवर ने ट्रक रोका. लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल अवस्था में पूर्व विधायक को अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें: ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ा, बस से टकराया मिनी ट्रक... 12 लोग घायल